देवबंद: देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोबीन उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में भूरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंगलवार को पुलिस मकबरा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। करीब आने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों बदमाश फरार होने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उनकी बाइक रास्तम गांव के पास स्लिप होकर गिर गई। पुलिस को आता देख उन्होंने पुलिस पर फिर से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में थाना सरसावा के झल्लापाड़ा निवासी बदमाश मोबीन उर्फ भूरा पुत्र मुनसैद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा मौका पाकर खेतों के रास्ते फरार हो गया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि भूरा के विरुद्ध गौकशी में कई मुकदमे दर्ज हैं और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा वह थाना रामपुर मनिहारान से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।
समीर चौधरी।
0 Comments