देवबंद: नव वर्ष पर पत्नी संग गुरूद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे उपजिलाधिकारी देवबंद व उनकी पत्नी को गुरूद्वारा कमेटी की ओर स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया।
गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि नव वर्ष के जश्न में जहां एक ओर बहुत से युवा होटलों व क्लबों में जाना पसंद करते है वहीं आज के भौतिक युग में भी बहुत सी संख्या ऐसे युवाओं की है जो नव वर्ष की शुरूआत मंदिर व गुरूद्वारों में जाकर करते है। भाई अशोक सिंह ने वाहेगुरू जी से आने वाला नव वर्ष संगत व वर्मा परिवार के लिए सुख शांति वाला होने व चढदी कला की अरदास की। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से एस.डी.एम. अंकुर वर्मा व उनकी पत्नी मोनिका वर्मा को गुरू नानक देव जी महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। एस.डी.एम. ने गुरूद्वारा कमेटी का आभार जताया। इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी, सचिन छाबड़ा, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, गगन दीप सिंह, कमलदीप सिंह, करण गिरधर, भाई सुशील सिंह, गुरविंदर सिंह बेदी आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments