NUJ उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, एडीएमएफ़ ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, डीएम और विधायक ने दी बधाई।

सहारनपुर: आज आईएमए भवन में पत्रकारों के अग्रिम संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश (NUJ) के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एडीएम्एफ वित्त रजनीश मिश्र ने संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन लाल सैनी, जिला महामंत्री डॉ. रामकुमार पुंडीर, कोषाध्यक्ष अनिल कटारिया समेत सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवं जनहित में पत्रकारिता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जो जनहित के मुद्दे शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है। हालांकि पत्रकारिता का कार्य जोखिम भरा रहता है। लेखक साहित्यकार डॉ वीरेंद्र आज़म ने सभी पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता के अनुभव साझा किए और तथ्यों के साथ खबर लिखने के लिए प्रोत्साहित किया।

आपको बता दें कि आज महानगर सहारनपुर के आईएमए भवन सभागार मे नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट उतर प्रदेश के सहारनपुर जिला इकाई के पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी वित्त रजनीश मिश्र  ने की। समारोह मे मुख्य अतिथी नगर विधायक राजीव गुम्बर और जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सयुंक्त रूप से रहे। जबकि डॉ वीरेंद्र आज़म , डॉ हंसराज सैनी , सीपी त्रिपाठी , प्रथम महापौर संजीव वालिया , रश्मि टेरेंस , अभिनेत्री उर्मिला विशिष्ठ अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शिवमणि त्यागी और नव नियुक्त जिला महामंत्री डॉ रामकुमार पुंडीर ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत पंडित रोहित वशिष्ठ ने मंत्रोउच्चरण से किया। उन्होंने सतयुग के पत्रकार नारद मुनि के जीवन शैली को बताया और सभागार में उपस्तिथ पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रोत्साहित किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रोशन लाल सैनी, जिला महामंत्री डॉ. रामकुमार पुंडीर, कोषाध्यक्ष अनिल कटारिया समेत सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
समारोह के मुख्य अतिथी के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सबसे पहले नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए नव वर्ष की भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में पत्रकारों और जिला प्रशासन का जोली दामन वाला साथ रहा है। लोकतंत्र का चौथा सतंभ पत्रकार और पत्रकारिता है। जहां सरकार नहीं पहुंच पाती वहां पत्रकार पहुंच जाते हैं। तभी जाकर पत्रकारों द्वारा खबरों के माध्यम से उठाये गए जनहित के मुद्दों का समाधान किया जाता है। जिलाधिकारी ने इस दौरान जनपद सहारनपुर में प्रेस भवन निर्माण का भी भरोसा दिया है। 
पूर्व विधायक नरेश सैनी और नगर विधायक राजीव गुंबर ने नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार को पुलिस की तरह सतर्क रहना पड़ता है। गर्मी, सर्दी, आंधी, तूफ़ान, बारिश कुछ आये लेकिन पत्रकारों को खबरें संकलन करने जाना पड़ता है। ये तो पुरानी कहवत है कि "जहां ना पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि" विधायक राजीव गुंबर ने संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में पत्रकारों का जो सहयोग मिलता है शायद ही किसी अन्य जनपद में में मिलता हो। 
इसी कड़ी लेखक एवं साहित्यकार डॉ वीरेंद्र आज़म ने कहा पत्रकारिता देखने में जितनी आसन लगती है उतनी जोखिम भरी भी है। क्योंकि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर जनहित की खबरों को शासन प्रशासन न तक पहुंचाता है। उन्होंने पत्रकारों को चुनाव के समय आदर्श आचार सहिंता उलंघन वाली ख़बरों और पेड न्यूज़ से दूर रहने की सलाह दी है। क्योंकि चुनाव के वक्त आदर्श आचार संहिता के उलंघन वाली खबरों के प्रकाशन से पत्रकार को भी मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीएम ऍफ़ रजनीश मिश्र ने संगठन की सहारनपुर इकाई के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों को तथ्यहीन खबरों को छपने से बचना चाहिए। हालांकि उन्होंने पीत पत्रकारिता से दुरी बनाने को भी कहा लेकिन पत्रकारिता कांटो भरा पेशा है अगर किसी के पक्ष में छाप दी तो वह दोस्त अगर किसी के खिलाफ हो गई तो वह दुश्मन बना गया। तथ्यहीन खबरों को प्रकाशित ेव प्रसारित करने से पहले सबंधित विभाग या फिर उच्च अधिकारी का वर्जन अवश्य लेना चाहिए इससे खबर भी सही जायेगी और पत्रकार की साख भी बनी रहेगी।
इस दौरान नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष रोशन लाल सैनी ने बताया कि संगठन है कमान ने उन्हें दूसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। इसके लिए वे NUJI राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी जी और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना जी का आभार व्यक्त किया। सैनी ने कहा कि संगठन ने अखबार तथा पत्रकारो के समस्याओ को सदैव उठाया है तथा सदैव उनके साथ खडा रहता है। पत्रकार तथा अखबार के हितो की रक्षा करना ही हमारा उदेश्य है। हम तब तक संघर्ष करते है जब तक समस्या हल न हो जाए। 

संरक्षक शिवमणि त्यागी ने संगठन के उदेश्यो तथा कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संगठन अखबार तथा पत्रकार हितो के लिए जहाँ जरूरत होगा वहाँ ज्ञापन देगा, धरना देगा, प्रदर्शन करेगा। परन्तु अखबार तथा पत्रकार हितो के रक्षा करने मे अग्रणी भूमिका निभाया है और निभाता रहेगा।

समारोह में सर्वेंद्र पुंडीर, जगदीप, रोशन गिरी, अमित गुप्ता, शिवमणि त्यागी, विजन सैनी, अंकुर सैनी, फर्मात, मुकेश गिरी, शमीम अहमद, खेमचंद सैनी, सुबोध कमल, अबरार अहमद, शहजाद बबलू, सुधीर भारद्वाज,असद सिद्दीकी,दीपांशु गुप्ता, सहराज़ मलिक, खुर्शीद अहमद, अनुज राणा, अश्विनी गर्ग, आसिफ सागर,आदेश शर्मा, अंकित जैन, महताब आजाद, शाहनवाज सलमानी, अंकित जैन, फरमान कुरैशी,अंकित तायल, आरिफ अंसारी, विकास त्यागी अदि पत्रकार उपस्तिथ रहे।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश