साल के पहले समाधान दिवस में 9 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे अधिकारियों के सामने, दो का मौके पर निस्तारण।

देवबंद: वर्ष 2024 के पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में केवल 9 लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी। जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

खंड विकास कार्यालय सभागार में शनिवार को एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी और एसपी देहात सागर जैन की मौजूदगी में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, सिंचाई चकबंदी, विद्युत, राजस्व एवं नगरपालिका से संबंधित 9 शिकायतें फरियादियों ने दर्ज कराई। जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण समाधान के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया। एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, तहसीलदार पुष्कर देव, पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय, नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रजापति और मुकुल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश