देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता बने पीसीएस 2023 के टॉपर, घर में जश्न का माहौल, एसडीएम बनकर किया नगर का नाम रोशन।

देवबंद: नगर के किरयाना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के पुत्र सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta) ने यूपी पीसीएस (Uppcs 2023) में प्रथम रेंक प्राप्त करके देवबंद का नाम पूरे प्रदेश और देश में रोशन किया है। सिद्धार्थ गुप्ता के प्रथम रैंक के साथ एसडीएम बनने पर नगर के लोगों का सिद्धार्थ गुप्ता और उनके पिताजी राजेश गुप्ता को उनके आवास पर बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। 
मंगलवार की देर शाम आए पीसीएस 2023 (Pcs 2023) परीक्षा परिणाम में जैसे ही सिद्धार्थ का नाम यूपी टॉपर में रुप में आया तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राजेश गुप्ता के सुपुत्र सिद्धार्थ गुप्ता तीन बार की कोशिश के बाद न सिर्फ एसडीएम बने हैं बल्कि पीसीएस में प्रथम रैंक प्राप्त करके देवबंद का नाम रोशन किया है। परिवार के लिए यह खुशी इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि नौ माह के भीतर परिवार में सिद्धार्थ गुप्ता की दूसरी बार सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। इससे पूर्व 7 अप्रैल 2023 को उन्होंने यूपीएससी (UPSC 2022) में सातवीं रैंक हासिल की थी। वर्तमान में वह जनपद बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। बेटे की कामयाबी पर घर में जश्न का माहौल है और सभी सिद्धार्थ गुप्ता, उनके पिता राजेश गुप्ता और माता अंजना गुप्ता को मिठाई खिलाकर सफलता की मुबारकबाद दे रहे हैं।
देवबंद के रेलवे रोड स्थित अग्रसैन विहार कॉलोनी निवासी राजेश गुप्ता ने बेटे की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी जताते हुए बताया कि उन्हें बेटे की कामयाबी का पूरा यकीन था। सिद्धार्थ के गुप्ता की शिक्षा नगर के दून वैली पब्लिक स्कूल में हुई है और इंटर के बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज दिल्ली से डिग्री हासिल की।
सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि वह वर्ष 2018 से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय परिवार को दिया। कहा कि परिवार से भरपूर सहयोग मिला। जिसकी बदौलत ही वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी वह आईएएस की तैयार करेंगे। देश की सेवा करने वालों से उन्हें प्रेरणा मिली। 
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश