देवबंद: राजकीय आईटीआई में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 398 अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार के लिए मेले में प्रतिभाग किया।
मंगलवार को राजकीय आईटीआई में लगे मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाषा विभाग उत्तर प्रदेश के मनोनीत सदस्य अनवर अली द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 13 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 398 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए रजिस्ट्रेशन किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 196 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया। इसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहारनपुर के नोडल प्रधानाचार्य राकेश कुमार, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से श्रीकांत, जसविंदर सिंह, प्रिंस गर्ग, जिला कौशल प्रबंधक, दिलशाद अली, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य कपिल कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments