वन गुर्जरों के बीच पहुंचे मौलाना शमशेर कासमी, गर्म कंबल वितरित कर सुनी उनकी मुश्किल भरी जिंदगी की कहानी, सामाजिक संगठनों और सरकार से मदद की अपील।

सहारनपुर/बेहट: जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह (तहसील रामपुर मनिहारान) की ओर से वन गुर्जरों के बीच गर्म कंबल वितरित किए गए और लोगों से बढ़-चढ़कर वन गुर्जरों की मदद का आह्वान किया गया।
शनिवार को जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह के प्रबंधक मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में पहुंचीं टीम ने कालूवाला पहाड़ीपुर, शाहजहांपुर लाइन, कोठडी बहलोलपुर, धौलाकुआं सहित शिवालिक जंगल के अलग अलग हिस्सों में काफी दूर तक ऊपर बसे वन गुर्जरों को उनके डेरों में जाकर जाकर सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए वहां बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी लोगों के बीच सैकड़ों कंबल वितरित किए, जिनको पाकर ये लोग बहुत खुश हुए और दुआएं देते हुए सरकार एवं सामाजिक संगठनों से भी मदद की अपील की।
इस अवसर पर मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि जंगलों में रहने वाले वन गुर्जर आज भी सामाजिक आर्थिक और शैक्षिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं, यहां आकर उनकी हालत देखकर उनके मुश्किल भरे जीवन का पता चलता है। उन्होंने सभी लोगों से इनकी मदद का आह्वान किया। 
इस दौरान पत्रकार समीर चौधरी (देवबंद) ने सरकार एवं सामाजिक संगठनों से इन लोगों की जिंदगियों को बदलने के लिए बड़े स्तर पर काम करने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया जाना बहुत जरूरी, क्योंकि यह लोग आज भी बहुत पिछड़ेपन का जीवन जी रहे हैं। उनकी मदद के साथ-साथ उनके स्थाई आवास और बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था उनकी बुनियादी जरूरत है इस ओर सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को भी ध्यान देना चाहिए।
इस दौरान वन गुर्जरों खासकर महिलाओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों से भी अवगत कराया और जंगलों में उनको आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया। इस दौरान मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद जाखिर, मोहम्मद उस्मान, असजद अली आदि मौजूद रहे।

टीम देवबंद टाईम्स।

Post a Comment

0 Comments

देश