बेनिसन स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस व फन डे।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में शनिवार को क्रिसमस और फन डे धूमधाम से मनाया गया। इसमें बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में बच्चे रंग-बिरंगी और सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। बच्चों ने स्कूल को रंग-बिरंगे गुब्बारों और घंटियों से क्रिसमस ट्री को सजाया। इस दौरान बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही अन्य रंगारंग और सांस्कृतिकप्रस्तुतियां दी। इस अवसर सांता क्लाज ने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए। जिन्हें पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। स्कूल के प्रधानाचर्य श्रीकांत चौधरी ने क्रिसमस डे के बारे में बच्चों को बताया। बताया कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इसे क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। प्रबंधक नदीम चौधरी व शाइस्ता चौधरी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश