दून वैली स्कूल में मनाया गया सुशासन दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद।

देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

स्कूल प्रबंधक सुमन सिंघल व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया। कक्षा तीन की तनिष्का वर्मा व अथर्व गुप्ता समेत अन्य बच्चों ने राष्ट्र प्रेम को समर्पित वाजपेयी की कविताओं का पाठ किया। स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने वाजपेयी के कठिन, संघर्षपूर्ण जीवन एवं उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। बताया कि वाजपेयी जी के सौम्य व ओजस्वी व्यक्तित्व तथा वाकपटुता के कारण उनके विरोधी भी उनके प्रशंसक थे। उन्होंने बच्चों से उनके आचरण और बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर क्वालिटी हैड अर्चना शर्मा, उप-प्रधानाचार्या अंजलि आनंद व ब्रांच हेड तनुज कपिल समेत स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश