रास्ता भटक कर दूसरे गांव में घूमते मिले बच्चे को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवा।

देवबंद: रास्ता भटक कर बास्तम गांव में पहुंचे तलहेड़ी बुजुर्ग निवासी कय्यूम के दस वर्षीय बेटे अजीम को पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवा दिया। तलाश में जुटे परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।

शनिवार को अजीम मकबरा चौकी पुलिस को बास्तम गांव में लावारिस हालत में घूमता मिला। पुलिस ने उससे माता पिता का नाम और घर का पता पूछने का प्रयास किया। लेकिन वह कुछ भी नहीं बता सका। मकबरा चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके कुछ समय बाद ही उसका बड़ा भाई शाहरुख पुलिस चौकी पहुंचा। जिसे देख अजीम उससे लिपट गया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था। शायद खेलते समय वह घर से दूर जाकर रास्ता भटक गया। वह भी उसकी तलाश में जुटे थे। शाहरुख ने पुलिस का आभार जताया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश