देवबंद: डांडी थामना गांव में घर में कुत्ता घुसने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डांडी थामना गांव निवासी बृजेश सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर पडोसी संतपाल का पालतू कुत्ता उनके घर में घुस गया। जब उसने इसकी शिकायत की तो उसका बेटा सिद्धार्थ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। शोर की आवाज सुनकर बीच बचाव को आई पत्नी परिक्षा के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें वह घायल हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के संतपाल का आरोप है कि बृजेश अकारण गाली गलौज कर रहा था। ऐसा करने से मना करने पर उसने लाठी डंडों से मारपीट की। जिसमें बेटा सिद्धार्थ और पत्नी ममता घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments