देवबंद: स्प्रिंग डेल स्कूल में दो दिवसीय साइंस फेस्टिवल का भव्य आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने विज्ञान के सुंदर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ इस्लामी शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रही सना खान ने शिरकत कर बच्चों को उत्साहवर्धन किया।
स्टेट हाइवे स्थित ग्लोबल नालेज पार्क परिसर में शनिवार और रविवार को साइंस फेस्टिवल का आयोजन हुआ। पहले दिन जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बच्चों के बीच पहुंच उनके बनाए मॉडल देखे और जमकर प्रशंसा की। दूसरे दिन रविवार को कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण पूर्व अभिनेत्री सना अपने पति मुफ्ती अनस के साथ साइंस फेस्टिवल में पहुंची और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन कर अपने बचपन की यादें उनके साथ साझा की।
इनके अलावा लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भी फेस्टिवल में पहुंच बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को सराहा। इस दौरान राज्य मंत्री ने स्कूली बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए। साथ ही मंत्री जी ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी बच्चों को बताया।
स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। स्कूल समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करता रहता है, जिससे कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हो सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments