बाइकों की आमने सामने की भिडंत में तीन लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर।

देवबंद: रणखंडी मार्ग पर बाइकों की आमने सामने की भिडंत में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल से नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

रविवार को गुनारसा गांव निवासी सुप्रीत पुत्र वशिष्ठ अपने गांव के साथी हर्ष पुत्र मोहन लाल को साथ लेकर बाइक पर गांव से आ रहा रहा था। जब वह रणखंडी मार्ग पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज गति बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उन दोनों सहित दूसरी बाइक पर सवार चंदेना कोली निवासी सागर पुत्र राकेश घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में किसी भी पक्ष की और से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश