देवबंद: पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शशिनगर कॉलोनी स्थित मांगा के घर पहुंची। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग से हुए पर नुकसान पर दुख जताया।
पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने पीडित मांगा को प्रशासन और विद्युत निगम अधिकारियों से वार्ता कर हर संभव मद्द दिलाए जाने का आश्वासन दिया। शनिवार को शशिनगर निवासी मांगा के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इसमें उसके घर में रखा एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया था। पूर्व विधायक से साथ सिकंदर अली, बिजेंद्र गुप्ता, अमित, पूर्व नगर महामंत्री जयप्रकाश पाल, आनंद वर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments