नगर पालिका परिसर में आयोजित बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेज़ी लाने की हिदायत।

देवबंद: नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाए जाने को लेकर कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। बता दें कि देवबंद में अभी तक केवल 5 हजार 257 आयुष्मान कार्ड ही बन पाए हैं।

गुरुवार को नगर पालिका परिसर में हुई बैठक में अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लोग आयुष्मान का लाभ उठाकर चिकित्सीय सुविधा प्राप्त करें। इसलिए आयुषमान कार्ड बनाने के काम में तेजी लाना आवश्यक है। बताया कि 14 हजार 366 कार्ड बनने हैं जिनमें से अब तक 5 हजार 257 आयुष्मान कार्ड ही बन पाए हैं। अधिशासी अधिकारी ने निर्देशित किया कि बचे हुए 9114 लोगों के आयुषमान कार्ड बनाए जाने के कार्य में तेजी लाई जाए। इस दौरान सफाई व खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद, निर्माण लिपिक सुंदर सैनी समेत सभासद मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश