स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इस्लामिया डिग्री कालेज में हुआ स्मार्टफोन का वितरण, राज्यमंत्री बृजेश सिंह रहे मौजूद।

देवबंद: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इस्लामिया डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस्लामिया डिग्री कालेज प्रांगण में गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मूल सिद्धांत उठो, जागो, आगे बढ़ों पर प्रकाश डाला। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। एसडीएम अंकुर वर्मा और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि स्मार्टफोन मोबाइल एप विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रम सामग्री तक पहुंचने में छात्रों की मदद करेंगे। कालेज के चेयरमैन डा. अजीम उल हक ने कहा कि सरकार जनहित को ध्यान में रखकर योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। प्राचार्य डा. वकील अहमद, नदीम अहमद, खालिदा फातिमा, डा. अनवर पाशा, मुजम्मिल कमर, राहुल देव त्यागी, डा. बुशरा शफीक, साहिब अली, जुबेरिया, डा. निशी दुबे आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश