देवबंद: समान कार्य समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा शुरू डाक घर पर शुरू किया गया धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सभी मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।
नगर के बड़े डाकघर परिसर में धरने पर बैठे अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अनिल कुमार ने कहा कि संघ लम्बे समय से समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत सरकार लागू करने। आठ घंटे कार्य, सरकारी कर्मचारी के अनुसार पेंशन व भत्ते की सुविधा। ग्राजुएटी सीमा पांच लाख रुपये किए जाने। 12, 34 एवं 36 वर्ष की सेवा अवधी का लाभांश दिए जाने एवं सभी सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिए जाने वाले लाभांश का लाभ ग्रामीण डाक सेवक को दिए जाने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार उसकी मांगों को अनसुनी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सभी मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुमार, पवन सिंह, मैनपाल सिंह, रोहताश, आशीष, विजयपाल, दीपक, महेंद्रपाल शर्मा, राहुल, मंगल सिंह, नरेश, अरुण, पंकज, रेखा शर्मा, राहुल, अंकु श, मीनू, मानसी शर्मा, महेश, मनमोहित, रामकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments