योगी जी महाराज की मूर्ति देवबंद के सैनपुर गांव स्थित आश्रम में स्थापित होगी।

देवबंद: योगी जी महाराज की मूर्ति बुधवार को सैनपुर देवबंद आश्रम में स्थापित होगी, योगी जी महाराज 5 नवम्बर को ब्रह्मलीन हो गए थे।
संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के आजीवन प्रचारक एवं संत शिरोमणि सतगुरु रविदास योगआश्रम सैनपुर, भाटखेड़ी तथा घाटेडा(चिलकाना) के संस्थापक श्री योगी जी महाराज 5 नवंबर 2023 को ब्रह्मलीन हो गए थे।

आचार्य जसवीर दास ने बताया कि योगी जी महाराज का चालीसवां 14 दिसंबर को संपूर्ण होगा जिसमें हजारों भक्तों के साथ राजनीतिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस दिन योगी जी महाराज की मूर्ति भी आश्रम में सुबह 10:00 बजे स्थापित की जाएगी पहले योगी जी महाराज की मूर्ति सैनपुर आश्रम में स्थापित होगी फिर सत्संग, इसके बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा। 

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश