एसडीएम अंकुर वर्मा और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने गरीबों को बांटे गर्म कंबल।

देवबंद: कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने सड़क किनारे रहकर जीवन यापन करने वाले गरीब व असहाय लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया।

शनिवार की रात्रि एसडीएम अंकुर वर्मा और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने रेलवे रोड सहित कई स्थानों पर सड़क किनारे रह रहे लोगों को चिह्नित कर गर्म कंबलों का वितरण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की मद्द करना पुण्य का कार्य है। सभी को चाहिए कि वह गरीबों की मद्द के लिए आगे आएं। इसमें पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश