अलविदा 2023 -वेलकम 2024: पॉलिटिक्स से बॉलीवुड तक काफी विशेष रहा यह साल।

मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) साल 2023 अब गुजर चुका है और आगाज हो गया है 2024 का तो नया जोश है नहीं उमंग है.
 साल 2023 में कई राजनीतिक घटनाएं जहां चर्चा में रहीं तो वहीं बॉलीवुड की फिल्मों पर भी लोगों का काफी ध्यान रहा. कई बड़े स्टारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई तो वहीं किंग खान का जादू बॉक्स ऑफिस पर जमकर चला।

राजनीतिक तौर पर यदि हम साल 2023 पर गौर करें तो करीब 28 दलों को मिलाकर एक गठबंधन तैयार किया गया जिसकी चार बैठक इस साल हुई और राहुल गांधी भी इस साल काफी चर्चा में रहे तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मैदान में भाजपा को जिताने के लिए काफी जनसभाए की और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में जो नतीजे सामने आए उसमें पीएम मोदी की मेहनत रंग लाई या युँ कहिये उनका जादू जमकर चला।

बॉलीवुड की बात करें तो 2023 शाहरुख़ खान के नाम रहा. पठान से लेकर जवान तक उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और साबित कर दिया कि वो ही बॉलीवुड के असली बादशाह हैं हालांकि साल 2023 के अंत में उनकी फिल्म डंकी कोई खास कमाल नहीं कर सकी फिल्म नाकामयाब तो नहीं रही लेकिन पठान और जवान जैसी कामयाबी इस फिल्म को मिलती दिखाई नहीं दे रही है. सलमान खान की बात करें तो सलमान खान इस साल कोई खास कमाल नहीं कर सके उनकी कुछ फिल्में जरूर आई लेकिन वह भी उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं रहीं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने द आरचीज़ फिल्म के जरिए अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की. सुहाना खान की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. साल 2024 में किसकी किस्मत के सितारे बुलंद रहते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Post a Comment

0 Comments

देश