गुरुवार की सुबह टपरी-सहारनपुर मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, पिकअप व ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक सहित दो की मौत, आधा दर्जन घायल।

नागल: गुरुवार सुबह टपरी सहारनपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित पिकअप व ऑटो की आमने-सामने के भिडंत में ऑटो चालक सहित दो की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर हालत में है। जिन्हें हायर सेंटर भेजा गया।
देवबंद के लाल वाला, महतोली तथा नागल के जौला निवासी कुछ लोग शादी समारोह में मजदूरी का काम करते हैं। गुरुवार सुबह सभी पटियाला से एक शादी समारोह से रात में सहारनपुर पहुंचे तथा वहां से ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। उनका ऑटो जैसे ही नागल में गठबंधन पैलेस के सामने पहुंचा तभी अचानक सामने से आए एक अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए तथा ऑटो में चीख पुकार मच गई।
राहगीरों ने आनन फानन में ऑटो में सवार लोगों को बाहर निकाला तथा सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने जोला निवासी करीब 22 वर्षीय प्रदीप उर्फ छोटू पुत्र बारु को मृतक घोषित कर दिया तथा अन्य घायल देवबंद के लाल वाला निवासी 15 वर्षीय गोविंद, 22 वर्षीय पुनीत, 30 वर्षीय संजय, 35 वर्षीय अरुण, 20 वर्षीय अरविंद तथा रामपुर थाना क्षेत्र के लंढोरा गुर्जर निवासी 32 वर्षीय ऑटो चालक नीटू को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक नीटू को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया मृतक प्रदीप उर्फ छोटू के चाचा श्री चंद ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की कार्रवाई में लगी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश