'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को सफल बनाने के लिए पालिका कार्यालय में हुई बैठक, सभासदों और कर्मचारियों से सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने के अपील, नगर में लगाए जाएंगे शिविर।

देवबंद: "विकसित भारत संकल्प यात्रा' को सफल बनाने एवं व्यापक जनभागीदारी को सुनिश्चित किये जाने को लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय में किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने बैठक में मौजूद सभासदों और पालिका कर्मियों को "विकसित भारत के संकल्प यात्रा" और सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में "विकसित भारत संकल्प यात्रा' का आयोजन दिनांक 15 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक किया जाना प्रस्तावित है और नगर देवबन्द में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के अन्तर्गत चार स्थानों पर दिनांक 23, दिसम्बर को कार्यालय नगर पालिका परिषद देवबन्द परिसर व रेती चौक (पठानपुरा) में व दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को एच०ए० वी० इन्टर कॉलिज मौहल्ला बाल्मिकी बस्ती व मंगलौर बस स्टैण्ड पर कैम्प लगाया जायेगा। 
जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे-पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, हेल्थ कैम्प, आयुष्मान कार्ड, पी०एम० उज्जवला, आधार अपडेट व अन्य केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुये गरीब व्यक्तियों के आवेदन कराये जायेगें। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी ने मौजूद सभी सभासदगणों व पालिका कर्मचारियों से कहा कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा" को सफल बनाये जाने में आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है। इसमें आप सभी अपने-अपने वार्ड/क्षेत्र से उक्त कैम्पों में अधिक से अधिक वंचित लोगों को भेजकर कैम्प को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।

इस अवसर पर हाजी शहजाद, डा० मौ० वाजिद, रिजवान सभासगण व अजय गांधी, शराफत मलिक, वसीम मलिक, मौ० आरिफ अंसारी, जावेद सभासद प्रतिनिधि एवं सुन्दरलाल, अबु तालिब, बिरलासूद लिपिकगण, मो० तारिक, मुनव्वर सुल्तान, मौ० आजम व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश