शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा में आयोजित कवि दरबार में बच्चों ने कविता व शबद सुनाकर साहिबजादों को नमन किया।

देवबंद: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह व माता गुजरी के शहीदी पर्व पर कवि दरबार आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने कविता व शबद सुनाकर साहिबजादों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के सहारनपुर विभाग प्रचारक प्रवीर ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज जैसा बलिदानी इस दुनिया में कोई नहीं है। उनकी तीन पीढिय़ों ने धर्म, देश व मानवता के लिए कुर्बानी दी। एसडीएम अंकुर वर्मा ने कविता व शबद सुनाने वाले बच्चों और गुरुद्वारा कमेटी के प्रयास को सराहा। 

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने साहिबजादों की शहादत के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों ने कविता सुनाने वाले 29 बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमेटी की ओर से अतिथियों व संगत को साहिबजादों के जीवन से संबंधित पुस्तक भेंट की गई। संचालन सचिव गुरजोत सेठी ने किया। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह, डा. रवि प्रकाश खोराना, जिला प्रचारक रविन कुमार, आशुतोष गुप्ता, मनीष लोहिया, डा. पंकज, राजन छाबड़ा, सचिन छाबड़ा, सतीश गिरधर, बलदीप सिंह, विवेक तायल, चन्नी बेदी, प्रिंस कपूर संजीव जैन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश