देवबंद: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय युवा अध्यक्ष नवीन मक्कड का व्यापारियों ने नगर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मक्कड ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनसे एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारी उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित एक सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में व्यापारियों ने नवीन मक्कड का बुके भेंट कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मक्कड ने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर रहना चाहिए और निर्भीक होकर व्यापार करना चाहिए। कहा कि व्यापारी कुछ गलत नहीं करता इसलिए किसी अधिकारी से डरने की कोई जरुरत नहीं है। यदि कोई अधिकारी किसी व्यापारी का जीएसटी, अतिक्रमण या नापतोल के नाम पर उत्पीड़न करता है तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने व्यापारी सरकार की गाइडलाइंस का पूरा पालन करता है। नवीन मक्कड़ ने व्यापारी किसी भी सरकार की रीढ़ होता है, व्यापारियों से प्राप्त पैसों से ही देश की उन्नति होती है और विकास कार्य होते हैं। इसमें संजय गोयल, सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली, अश्विनी गर्ग, अनुज गर्ग, प्रदीप गोयल, मन्नू सिंघल, पवन भाटिया आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments