देवबंद: आईआईएचटी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सीनियर्स को विदाई दी।
कार्यक्रम में मोहित व अतुल मिस्टर फ्रेशर और काजल व सना मिस फ्रेशर बने। जबकि सलमान व नकुल मिस्टर ईव और ताबिदा व तसमीन मिस ईव चुने गए। संस्था के चेयरमैन डा. कुलदीप राणा व मुख्य अतिथि नितिन गुप्ता ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर 25 दिसंबर को कालेज में आयोजित हुई गेम आफ नालेज प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। इसमें किसान इंटर कालेज गोपाली के छात्र कन्हैया प्रथम, जय हिंद इंटर कालेज चरथावल की छात्रा बुशरा द्वितीय और एमपीएम इंटर कालेज शिमलाना का छात्र हर्ष तृतीय स्थान पर रहा। विजेताओं को कालेज प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया। संचालन लुबाबा, वसुंधरा, आयुषी व निकिता ने संयुक्त रूप से किया। डा. सौरभ, डा. राशिद, डा. निकिता, नीरज राणा समेत कालेज स्टाफ मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments