विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौंदाहेड़ी गांव में पात्रों को मकान की चाबी सौंपी, आयुष्मान कार्ड बांटे, पंचायत सचिवालय का लोकार्पण भी हुआ।

देवबंद: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौंदाहेड़ी गांव में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पात्र लोगों को पीएम आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम में लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह और पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपी। आयुष्मान कार्ड व किसान सम्मान निधि कार्ड भी वितरित किए गए। बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को किट दी गई। इस अवसर पर पंचायत सचिवालय और आरआरसी सेंटर का लोकार्पण भी किया गया। प्रणव चौधरी, पिंकी चौधरी, कुलवीर सिंह, जाहिद अली, सनी चौधरी, उपेंद सिंह, सनोज जुड्डा, मोनू प्रधान, सुंदर प्रधान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश