इमरान मसूद की तरह दानिश अली पर भी भारी पड़ी कांग्रेस से नजदीकी, मायावती ने दिखाया सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर का रास्ता।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) कुछ वक्त पहले सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इसलिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उन्होंने पार्टी में रहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की थी यही वजह बताई गई थी कि उनको पार्टी से निष्कासित किया गया था अब इमरान मसूद की ही तरह दानिश अली को भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए आरोप लगाया कि वह पार्टी के विरुद्ध चल रहे थे।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा के सांसद दानिश अली उस वक्त चर्चा में आए थे जब लोकसभा में भाजपा के एक सांसद द्वारा दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और उनको काफी बुरा भला कहा गया था जिसके बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उनसे मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे और राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय ने भी दानिश अली से मुलाकात कर हमदर्दी का इजहार किया था. इसके बाद से माना जा रहा था कि दानिश अली 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा सकते हैं. अब कांग्रेस में वह जाएंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी काम करने की वजह से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

काबिले ग़ौर हो कि सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद को जब बसपा सुप्रीमो ने पार्टी से निष्कासित किया था उसके बाद उन्होंने कांग्रेस में फिर से वापसी की और इमरान मसूद अब कांग्रेस में ही रहकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश