नागल में ओवरपास बनाने और पुलिस बैरिकेड लगाए जाने मांग, किसान सेना ने एसडीएम और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद/नागल: किसान सेना के जिला अध्यक्ष नवाब अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी नागल व उपजिलाधिकारी देवबंद के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी नागल को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया की नागल बस अड्डे स्टेट हाईवे पर लगातार आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है जिस पर उपजिलाधिकारी देवबंद ने आश्वासन भी दिया है कि एक महीने के अन्दर यहा पर ओवरपास बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा जब तक यह कार्य शुरू नही किया जाता तब तक वहा पर पुलिस बैरिकेड लगाये जाये ताकी आने जाने वाले वाहनों की स्पीड कम हो सके और दोबारा किसी ऐसी दुःखद घटना का सामना क्षेत्र वासियों को ना करना पड़े।

कहा कि अगर जल्द ही यहा पर पुलिस बैरिकेड नही लगायें जाते तो किसान सेना के द्वारा रोड जाम कर तब तक अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा जब तक यहा ओवरपास का काम शुरू नही किया जायेगा, इसलिए जल्द से जल्द वहा पर पुलिस बैरिकेड लगवा दिये जाये।
ज्ञापन देने वालों में राहुल खारी -प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष नवाब अली, शिवम त्यागी- ब्लॉक अध्यक्ष नागल, अंकुर चौधरी, आदेश खारी, बोबी त्यागी,शिवम ,अर्जुन त्यागी, जावेद चौधरी,मुसाहिद चौधरी,अनीस मलिक, जमशेद मलिक, सोनू चौहान, मुस्तकीम ख्वाजा, अम्बुज कुमार, सुनील सैनी,पारस, पुष्पेंद्र गुर्जर, गुलशेर त्यागी, दुष्यन्त चौधरी, अरूण धीमान, रिजवान त्यागी,डा फारूख पंवार, आदित्य पंवार, अन्य सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश