भाकियू (पथिक) ने सीएम को भेजा ज्ञापन, गन्ना मूल्य 500 रुपये कुंतल घोषित किए जाने की मांग।

देवबंद: गन्ना भाव 500 रुपये कुंतल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (पथिक) ने सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन दिया। कहा गया कि किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। लागत के हिसाब से इस बार गन्ना भाव कम से कम 500 रुपये कुंतल घोषित होना चाहिए। यह भी कहा कि सहकारी समितियों में हो रही यूरिया की किल्लत के चलते गेहूं बुवाई में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान हित में यूरिया की किल्लत को दूर किया जाना चाहिए। ज्ञापन में किसानों के सभी कर्ज माफ कराए जाने, बेसहारा पशुओं से फसल को होने वाले नुकसान को देखते हुए उन्हें पकड़ कर गौशालाओं में भिजवाए जाने, सभी पात्र लोगों को राशन कार्ड बनाए जाने आदि मांगें की गई। इस दौरान मदनपाल, शेर सिंह, योगेश सिंह, विकुल त्यागी आदि किसान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश