देवबंद पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार व्यक्ति की हजारों रुपये की रकम वापस दिलाई।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार व्यक्ति की हजारों रुपये की रकम वापस दिलाई है। ऑनलाइन काम दिलाने के बहाने उक्त व्यक्ति से यह ठगी की गई थी।
सोमवार को साइबर हेल्प डेस्क के निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि 31 अगस्त को नगर के मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी मो. ताबिश से ऑनलाइन काम दिलाने के बहाने नौ हजार रुपये ठग लिए गए थे। उन्होंने बताया कि ठगी करने वाले व्यक्ति ने उक्त रकम को मध्यप्रदेश की सतना बैंक ब्रांच में ट्रांसफर कराया था। पीडित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में जुटी पुलिस ने रकम को बैंक से वार्ता कर होल्ड कराया हुआ था। सोमवार को ताबिश की रकम वापसी कराई गई। इसके लिए ताबिश ने पुलिस का आभार जताया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश