मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी भाजपा ने सबको चौंकाया, राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे सीएम।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी) हाल ही में कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिस तरह से कामयाबी मिली उसके बाद सीएम पद को लेकर काफी खींचतान सामने आ रही थी लेकिन जिस तरह से भाजपा हाईकमान ने इस मामले में सूझबूझ का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी ने सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान पर उस समय विराम लगा दिया जब एक नए चेहरे को भाजपा ने सीएम पद के लिए मनोनीत किया।
राजस्थान में भाजपा ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत किया है।
भजनलाल शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में है और संघ से जुड़े हैं.राजस्थान में विधायक दल की बैठक में नये मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गई है। भजन लाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है। सांगनेर सीट से विधायक हैं। पहली बार इस सीट से विधायक बने हैं। दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा राजस्थान को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

देश