कवि महताब आजाद शान-ए-हिंद अवार्ड से सम्मानित।

देवबंद: पत्रकार और राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आजाद को वैज्ञानिक संस्था हमारा प्रिय हिंदुस्थान शास्त्रीय मंच (छत्तीसगढ़ इकाई) द्वारा शान-ए-हिंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भट्टी और शायरों ने महताब की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
महताब आज़ाद ने सम्मान समारोह में फुल का दिल से प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कारों से और बेहतर काम करने की इच्छा प्रबल है।
अशोक गुप्ता, मुमताज अहमद, विनोद निराश, आलोक तनेजा, ओमवीर सिंह, लेखक कमल देव बागी, ​​समीर चौधरी, अरविंद बड़बोले, शमीम किरत, दिलशाद खुशतर, डॉ. दिवाकर गर्ग, चौ.ओमपाल, डॉ. शिबली स्तिथ, तनवीर अजमल, सूरज तिवारी पुनित बाला जी आदि ने खशी मांगीं बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments

देश