देवबंद: गोपाली मार्ग पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार नौवीं कक्षा की छात्रा घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तिघरी गांव निवासी लोकेश की पुत्री गोपाली गांव स्थित किसान एग्री कल्चर इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा की छात्रा है। बृहस्पतिवार की दोपहर कॉलेज की छुट्टी होने पर वह साइकिल से जा रही थी। जब वह गांव के समीप पहुंची तो सामने से आई बाइक ने उसकी टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गई। सूचना पर सरकारी अस्पताल की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments