विवाह समारोह से लौट रही महिला से लूट, एक महिला बाल बाल बची, बाईक सवार बदमाशों ने खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र में दिया घटनाओं को अंजाम।

देवबंद: बाइक सवार बदमाशों ने शादी समारोह से लौट रही महिला से नकदी व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। जबकि पास में ही स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज के समीप भी एक महिला से लूट का प्रयास किया गया, हालांकि शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।

खानकाह चौकी क्षेत्र में इन दिनों बाइक सवार बदमाशों का गैंग सक्रिय बना हुआ है। मंगलवार रात मोहल्ला मुलतानियान निवासी महिला सायमा क्षेत्र में ही एक बैंक्वेट हाल से विवाह समारोह में शामिल होकर अपने रिश्तेदारों के साथ ई-रिक्शा से लौट रही थी। इस दौरान जब वह ईदगाह रोड पर पहुंची तो अचानक आए दो बाइक सवार बदमाशों ने आतंकित करते हुए उससे पर्स छीन लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। सायमा के मुताबिक पर्स में हजारों रुपये की नकदी समेत मोबाइल व अन्य कीमती सामान था। महिलाओं के शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। कुछ देर बाद ही मैरिज हाल के निकट एक शादी समारोह से लौट रही महिला कहकशां से भी बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। लेकिन शोर मचाने पर वह भाग खड़े हुए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं होना आम हो गया है। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश