योगासन शिविर में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग, दिए निरोग रहने के टिप्स।

देवबंद: अखंड ज्योति समाज सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव रणखंडी योगासन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

योगासन शिविर में योग गुरू माणिक तोमर ने योग का महत्व समझाते हुए कहा कि योग के माध्यम से शरीर को विभिन्न बीमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान की जा सकती है। कहा कि यदि हमारा शरीर स्वस्थ होगा तो हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा और हम अपना जीवन पूरी ऊर्जा के साथ जा सकेंगे। शिविर में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा विभिन्न खेलों की तैयारी कर रहे ग्रामीण युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। अखण्ड ज्योति समाज सेवा संघ के अध्यक्ष गौरव कुमार, उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार व शुभम शर्मा ने योग गुरु को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए उनका आभार जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश