तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर राज्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर भाजपाइयों ने दी बधाई, मिठाई खिलाकर मनाया जीत का जश्न।

देवबंद: तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से भाजपाई गदगद हैं। जहां भाजपाइयों ने मिठाई बांट जीत का जश्न मनाया। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह को गुलदस्ता भेंटकर जीत पर बधाई दी।
शिक्षक नगर में हुए कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि आज देश भर में भाजपा की लहर है। जनता ने विपक्षी दलों को नकार फिर से भाजपा पर विश्वास जताया है। यह भाजपा द्वारा कराए जा रहे विकास की जीत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी तीनों राज्यों में असर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की जनता से भाजपा ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, चौ. ओमपाल सिंह, डा. उपेंद्र सिंह गुर्जर, सोनित कश्यप, रणवीर प्रधान, यशवंत राणा, अमित त्यागी, राहुल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

उधर, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और भाजपा नगर महामंत्री अरुण गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर एकत्रित होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश