वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद उत्तराखंड में हुए सम्मानित, नगर के बुद्धिजीवियों ने दी मुबारकबाद।

देवबंद: सामानी मलिक फेडरेशन जिला हरिद्वार, उत्तराखंड की जानिब से कस्बा मंगलौर में डा.ए.पी .जे.अब्दुल कलाम हाई स्कूल में तेली समाज भव्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देवबन्द के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुमताज अहमद पत्रकार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर "तवारिख तेली जाति और भारत में मुस्लिमों में जातिवाद" नाम से पुस्तक का विमोचन किया गया कार्यक्रम संयोजक मुहम्मद हनीफ ने इस कार्यक्रम को भव्य रुप दिया।

मुमताज अहमद पत्रकार को यह सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी मौ.उमर एंड.(गंगोह) सदर आल इंडिया मुस्लिम तेली फेडरेशन द्वारा दिया गया।
मुमताज अहमद ने सम्मान मिलने पर संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।
मुमताज अहमद की इस उपलब्धि पर विख्यात शायर डा.नवाज देवबंदी, डा.शमीम देवबंदी, अशोक गुप्ता, तहसीन खां एड., अरुण अग्रवाल, शमशाद मलिक एंड., नसीम अंसारी एंड., सईद अंसारी, अय्यूब बेग, डा.एस.ए.अजीज, नदीम खां इंजी, शमीम मुर्तजा फारुकी, आरिफ अंसारी, डा शब्बीर करीमी, अरशद जमा, दानिश मसरुर, डा.सादिक, उस्मान इंजी, फहीम उस्मानी, अथर उस्मानी, समीर चौधरी, मुशर्रफ़ उस्मानी, दीपक शर्मा, ठेकेदार मसरुर, आबाद अली, फहीम अख्तर फिरोज खान, आरिफ उस्मानी, इकराम अंसारी, फैसल नूर, अब्दुल कादिर खां, डा.फैसल इनाम, डा.दिलशाद अंसारी, अंसार मसूदी, दीन रजा, सलीम ख्वाजा, असद सिद्दीकी, इकराम अंसारी (टाल वाले) आदि ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश