पालिका अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे नए आवास की भूमि का पूजन किया।

देवबंद: मोहल्ले लहसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे नए आवास की भूमि का पूजन किया गया। पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, सभासद प्रतिनिधि श्याम चौहान, सभासद अंकित राणा व डूडा विभाग के राज्य समन्वयक तुषार त्यागी के अलावा योजना की लाभार्थी नोरती की मौजूदगी में प. कालिका प्रसाद ने विधिवत पूजन संपन्न कराया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे नए आवासों का भूमि पूजन किया जा रहा है। वैभव अग्रवाल, धनीराम सैनी, लियाकत जैदी, अहतशाम, शिवम सैनी, अजय सैनी मौजूद रहे।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश