इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ लॉ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई मानव अधिकारों की जानकारी।

देवबंद: इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ लॉ देवबंद में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को मानवाधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विधि विभागाध्यक्षा डॉक्टर बुशरा शफीक ने मानवाधिकारों की जानकारी दी अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हमें मानवाधिकार केवल मानव वर्ग का सदस्य होने के नाते जन्म से प्राप्त होते हैं तथा हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए। जो मानवाधिकार हमें प्राप्त है उनका उपयोग करने के लिए हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं परंतु मानव का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों का प्रयोग निश्चित सीमा के भीतर रहकर करें तथा दूसरे के अधिकारों का हनन न करें। 
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कॉलेज में मूट कोर्ट कंपटीशन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्र रीना देवी, शाह ए रजब एवं असमा ने मानवाधिकारों पर अपने विचार रखें। बी ए एलएलबी द्वितीय वर्ष की मिस्बाह ने राष्ट्रभक्ति गीत के माध्यम से मानवाधिकारों के बारे में बताया। 

कार्यक्रम का संयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री सबीहा खान, श्री नदीम अहमद एवं सुश्री सबिया नाज ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के श्री राहुल देव त्यागी एवं श्री तरुण कुमार आदि ने भी सहभागिता की तथा छात्र-छात्राओं में कपिल राय, अंग्रेज त्यागी, विशाल कुमार, सानिया, मनाल शकील, लाइबा अनीस, और नबील, मुजाहिद,ध्रुव प्रताप, गौरव पंवार आदि ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश