देवबंद पहुंचे पंजाब के शाही इमाम ने शिक्षा और भाईचारे पर दिया जोर, बोले- मुल्क की तरक्की के लिए आपसी भाईचारा जरूरी।

देवबंद: पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों की तालीम में किसी तरह का समझौता न करें। दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी जरुर दिलाएं।
भायला रोड स्थित एक मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि भाईचारे को मजबूत किए बिना किसी भी देश की तरक्की नहीं हो सकती। इसलिए मुल्क तरक्की के लिए भाईचारे को मजबूती प्रदान करना जरुरी है। क्योंकि आपसी भाईचारा और मोहब्बत इस मुल्क की परंपरा रही है। इसमें देश के हर नागरिक को अपना सहयोग करना चाहिए। इसमें आरिफ अंसारी, रिजवान अंसारी, फुरकान अंसारी, सुफियान काजमी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश