सहारनपुर में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता के विजेता दून हिल्स एकेडमी छात्रों को किया गया सम्मानित।

देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सहारनपुर के गोड फील्ड पब्लिक स्कूल में हुई जिलास्तरीय अबेकस प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य डा. अंजली पंवार ने बताया कि जिलास्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया था। इसमें दून हिल्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा पांच के छात्र अयांश धवन अव्वल रहे। जिन्हे चैंपियनशिप कप और नकद धनराशि इनाम के रूप में दी गई। इसके अलावा अर्जुन पुंडीर ने चतुर्थ और अवनी, अंश, इरम सबा, कार्तिक, रीतिका लांबा, सबूर, याशिता, आराध्या, इरम व दृष्टि समेत 15 छात्रों ने टाप 50 में अपनी जगह पक्की की। इस मौके पर विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा और डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शिक्षक अरिहंत जैन, अरुण कर्णवाल, नीलम शर्मा, सावन कुमार व रूचिका धवन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश