देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबंद में बीयूएमएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्राचार्य डा. बदरुददुजा खान ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
मंगलवार को कालेज परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. बदरूददुजा खान ने छात्रों से आह्वान किया कि वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य से यूनानी पैथी को बढ़ावा देने का काम करें। जामिया तिब्बिया के सचिव डा. अख्तर सईद ने छात्रों से एनसीआईएसएम के निर्देशानुसार पाठ्यक्रम का अनुसरण करने का आह्वान किया। कालेज के प्राचार्य डा. नासिर अली खान और डा. मोहम्मद फसीह ने कहा कि छात्र शिक्षा ग्रहण करने के बाद उसे दूसरों तक पहुंचाने का काम करें। कार्यक्रम उपरांत जामिया तिब्बिया देवबंद व जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र अजमल खां तिब्बिया कालेज अलीगढ़ के प्राचार्य डा. बीडी खान ने प्रदान किए। संचालन डा. मोहम्मद कलीम ने किया। फखरुल इस्लाम, डा. नवेद अख्तर, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद आसिफ, आजम उस्मानी, जुहैब आलम खान, रुशदा सईदी, जुवेरिया हाशमी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments