ब्रिलिएंट एजुकेशन हब के तत्वावधान में मनाया बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस, बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान।

देवबंद: भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस ब्रिलिएंट एजुकेशन हब एंड लाइब्रेरी के तत्वावधान में सांपला रोड देवबंद में मनाया गया।
इस मौके पर अधिवक्ता अजय कुमार और सोनू कुमार अनारचंद सहित छात्रों ने बाबा साहब के छविचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि एडवोकेट अजय कुमार ने कहा कि बाबा साहब की बदौलत आज देश में दलित समाज के लोग चपरासी से लेकर देश के प्रमुख संवैधानिक पदों पर आसीन है। कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने "शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" का जो नारा दिया था आज उसी पर चलकर हमें सफलता मिल सकती है। 
ब्रिलिएंट एजुकेशन हब एंड लाइब्रेरी के संस्थापक सोनू राज ने कहा की गरीब एवं दलित वर्ग की स्थिति और जीवन में सुधार लाने में भीमराव अंबेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने समाज सेवा सहित रूढ़िवादी प्रथाओं को समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मौके पर अनारचंद, स्मृति, अंशुल, विवेक, सनी आदि छात्र मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश