मेपल्स एकेडमी के छात्रों ने स्केटिंग में जीते पदक।

देवबंद: मेपल्स एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन कर खतौली में हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण समेत विभिन्न पदक जीतने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।


प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने बताया कि न्यू सैंट मेरी ग्लोबल स्कूल खतौली में आयोजित हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में उनके स्कूल से छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बताया कि 100 व 200 मीटर की दौड़ में कक्षा 8 के छात्र अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि कक्षा 5 के छात्र अर्श ने द्व्तिीय स्थान प्राप्त कर रजत और पांचवी के ही आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है। इसी तरह कक्षा 3 की छात्रा माही 100 व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और कक्षा 3 के प्रज्ञान ने रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया गया। उन्होंने सभी विजीय बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश