देवबंद: थाना नागल के पिरड गांव में घेर में सो रहे एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतक के पुत्र ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिता की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बीती रात करीब 55 वर्षीय किसान जलधार सिंह अपने घेर में सो रहा था, सुबह करीब 7 बजे जलधार सिंह का पुत्र हरीश चाय लेकर गया तो उसे जलधार सिंह मृत अवस्था में चारपाई पर पडा मिला। घटना की सूचना उसने अपने भाइयों को दी, पिता की मौत की सूचना पर सभी घेर की ओर दौड़ पड़े, घटना से घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया। मृतक के पुत्र कृष्ण पाल ने घटना की तहरीर देते हुए पिता का गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments