राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाते हुए मनाया जश्र, बताया पीएम मोदी की नीयत और नीति की जीत।

देवबंद: लोकसभा चुनाव का ट्रेलर माने जा रहे चार राज्यों में हुए विस चुनाव में भाजपा द्वारा तीन राज्यों पर भगवा झंडा फहरा दिए जाने पर कार्यकर्ताओं को गुलाल उड़ाते हुए जश्र मनाया। भाजपाइयों ने इस प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत और नीति की जीत करार दिया।
रविवार को आए चुनाव परिणाम में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा जीत पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, अभिषेक त्यागी, अरुण गुप्ता, बिजेंद्र गुप्ता, विशाल गर्ग, नितिन गुप्ता आदि ने मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई। मोहल्ला खानकाह में अल्पसंख्यक मोर्चा के नगराध्यक्ष नसीम उर्फ राजू के आवास पर भी जीत का जश्न मनाया गया। नौशाद मलिक, रहमान, नूर आलम पुंडीर, मा. हनीफ, नसीम सलमानी, आदि मौजूद रहे। शिक्षक नगर में महिला कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर तीन राज्यों में मिली जीत का जश्र मनाया। भाजपा नेता पूनम कौशिक, महिला मोर्चा की जिला मंत्री स्नेहा टंडन ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी की नीयत और नीति की जीत है। मोहल्ला किला पर भाजपा नेता शव्वाल राणा के आवास पर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। मोहम्मद नसीम, इमरान, आतिफ, आमिर, विरेंद्र, साजिद, आसिफ आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश