देवबंद: कोतवाली में मंगलवार को नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का का उद्घाटन पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसएसपी ने थाने से संबंधित ग्राम चौकीदारों को भी सम्मानित किया।
कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसएसपी विपिन ताड़ा ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य के चलते ही अपराध व अपराधियों पर लगाम कसी जा सकती है। कहा कि ग्राम चौकीदार गांव की सुरक्षा की प्रथम कड़ी है जो संबंधित थाने और ग्राम के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि हमारी कार्यशैली ऐसी होनी चाहिए कि आम लोग पुलिस से डरने के बजाए उसे अपना रक्षक मानें। कहा कि जनता की विश्वास जीतना पुलिस का फर्ज है। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने ग्राम चौकीदारों को सम्मानित भी किया और कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके साथ सेल्फी भी ली। इसके उपरांत एसएसपी ने शांति समिति की बैठक भी ली और सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर सीओ अशोक सिसोदिया, कोतवाल सूबे सिंह यादव, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल, भाजपा नेता संदीप शर्मा, विपिन त्यागी, अंकित राणा, वैभव अग्रवाल, बजरंग दल नेता विकास त्यागी, सलीम कुरैशी, अशोक गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सेठ कुलदीप समेत नगर क्षेत्र की समस्त पुलिस चौकी प्रभारी व स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments