देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट की बाइक और दो तमंचे बरामद।

देवबंद: दुगचाड़ा गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बिना नंबर प्लेट की बाइक और दो तमंचे बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

सोमवार रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दुगचाड़ा गांव के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। इसके बाद पुलिस राजवाहे से करीब डेढ़ किमी दूर एक गन्ने के खेत के करीब पहुंची, जहां उन्हें बिना नंबर प्लेट की दो बाइकें खड़ी दिखाई दी। जंगल में अंदर घुसने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को बैठे देखा। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ करना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने स्वयं को बचाते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर दी। तीन बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में देवबंद के दुगचाड़ा गांव निवासी युवराज उर्फ घोल्लू व मझौल गांव निवासी शिवम है। जबकि तीसरा बदमाश उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर के गांव मुंडलाना निवासी टोनी उर्फ टीनू है। गिरफ्तार टोनी थाना मंगलौर का वांछित और युवराज देवबंद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि सभी बदमाश लूट व अवैध असलाह बेचने का काम करते है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस, एक चाकू और दो बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। बताया कि उक्त सोमवार रात बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बताया कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश