देवबंद: भारतीय किसान संघ ने पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद गन्ना मूल्य घोषित न होने पर रोष जताया है। सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल अविलंब घोषित करने की मांग रखी।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पेराई सत्र शुरू हुए लगभग दो महीने हो चुके है। लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है, सरकार को तुरंत गन्ना मूल्य 400 रुपये कुंतल घोषित करना चाहिए। यह भी कहा गया कि सरकार द्वारा अप्रैल माह से किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन इसके बावजूद अभी भी ऊर्जा निगम द्वारा वसूली के नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ठा. राजपाल सिंह, शोएब प्रधान, मुनेश त्यागी, ठा. किरणपाल सिंह, पप्पू प्रधान, मांगेराम सैनी, उस्मान प्रधान, अनुज चौधरी, मुबारिक राणा, अमरनाथ धीमान, अमरीश त्यागी, मणिकांत आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments