देवबंद: फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल देवबंद की ओर से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मशहूर इस्लामी स्कॉलर मुफ्ती सैयद अनस और उनकी पत्नी व पूर्व अभिनेत्री सना खान ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉक्टरों ने 300 से अधिक मरीज की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाइयां दी।
सोमवार को ईदगाह रोड स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में डॉक्टर सलीम उर रहमान, डॉक्टर वरुण सिंह, डॉक्टर मलिक राव, डॉक्टर वंदना आर्य, डॉक्टर आर्शी, डॉक्टर असद खान, डॉक्टर मुस्तकीम, डॉक्टर शारिक आदि ने कैंप में पहुंचे सभी मरीजों की जांच करके उन्हें अस्पतला की ओर से मुफ्त दवाइयां दी। इस दौरान फ्री एक्सरे और फ्री जांच भी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती सैयद अनस और सना खान ने कहा कि गरीब जरूरतमंद मरीजों की सेवा करना नेक काम है, लोगों की खिदमत करने वालों को अल्लाह ताला बेहतरीन अजर देते हैं। इस्लाम धर्म में लोगों की सेवा को बड़ा स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। मुफ्ती अनस और सना खान ने फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल देवबंद की ओर से की जाने वाली जनता की सेवाओं की सराहना की और अस्पताल व स्कूल के जिम्मेदारों के हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अस्पताल के फाउंडर प्रमोटर साद सिद्दिकी और अहमद सिद्दीकी ने बताया कि फैजान मेडिकल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से समय-समय पर इस तरह के कैंपों का आयोजन करके लोगों को मुफ्त इलाज देने का काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अस्पताल की ओर से यह नेक काम जारी रहेंगे। इस दौरान अस्पताल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments